Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला , कुंभ के बाद चार धाम यात्रा को किया रद्द , पुजारियों को सिर्फ पूजा की इजाजत

अंग्वाल न्यूज डेस्क

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला , कुंभ के बाद चार धाम यात्रा को किया रद्द , पुजारियों को सिर्फ पूजा की इजाजत

देहरादून। देश में कोरोना काल के बीच पिछले दिनों उत्तराखंड के हरिद्वार में जारी कुंभ पर भी इस महामारी का असर देखा गया । इस सबके बाद अब देवभूमि की चारधाम यात्रा पर भी इस महामारी का असर देखने को मिला है । असल में उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार ने देवभूमि के चार धाम की यात्रा को इस साल रद्द करने का ऐलान किया है । कुंभ में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद रावत सरकार ने यह फैसला लिया है । हालांकि इस दौरान इन धामों के पुजारियों को अपनी पूजा और धार्मिक अनुष्ठान करने की इजाजत होगी । 

बता दें कि पिछले दिनों कुंभ मेले में कई साधुओं के कोरोना संक्रमित होने के बाद पीएम मोदी से लेकर कई बड़े साधु संतों ने इस बार इस मेले को बीच में ही खत्म करने की अपील की थी । देवभूमि में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए बद्रीनाथ , केदारनाथ , गंगोत्री , यमुनोत्री यानी चारों धामों की यात्रा को इस साल के लिए रद्द कर दिया है । इस बाद श्रद्धालु इन धाम के दर्शन नहीं कर पाएंगे । 


असल में आगामी 14 मई से यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरू हो जानी थी , लेकिन इस बार इस पर रोक लग गई है । पिछले साल भी कोरोना के प्रचंड स्वरूप को ध्यान में रखते हुए कुछ समय के लिए चार धाम की यात्रा पर प्रतिबंध लग गया था । 

बहरहाल , पर्यटन और रोजगार की दृष्टि से यह यात्रा राज्य के लोगों और व्यापारियों के लिए काफी अहम होती है, लेकिन इस बार भी इसके रद्द होने से लोगों में भारी मायूसी है । 

Todays Beets: